आईएएस अफसर अंशुल सिंह ने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर खुद को किया आइसोलेट




Listen to this article

नवीन चौहान.
आईएएस अफसर अंशुल सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. वह फिलहाल रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हैं.

अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी. इसी के साथ उन्होंने आग्रह किया कि बीते दिनों जो लोग उनके संपर्क में आए हैं. वह अपना टेस्ट करा ले.

जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में जहां स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है वहीं रोकथाम के लिए जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं।