ICSE 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, पहली पोजीशन पर चार बच्चे




Listen to this article

योगेश शर्मा.
ICSE बोर्ड ने अपना 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट आते ही बच्चों के चेहरे पर उत्साह का भाव दिखायी दिया। पहले स्थान पर देश के 4 बच्चे आए हैं। इन चारों के 500 में 499 नंबर आए हैं।

ये बच्चे पुणे के हरगुन कौर मथारू, कानपुर की अनिका गुप्ता, बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी, लखनऊ की कनिष्का मित्तल है। इन सभी को 500 में से 499 नंबर प्राप्त हुए हैं। दूसरी पोजीशन पर 32 बच्चे हैं।