बसपा सरकार आयी तो संतों के नाम पर होगा अस्पतालों का निर्माण: मायावती




Listen to this article

नवीन चौहान
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि यदि 2022 में उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनती है तो ब्राह्मण समाज की आस्था के प्रतीक परशुराम और सभी जातियों के महान संतों के नाम पर अस्पतालों का निर्माण कराया जाएगा। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बसपा सुप्रीमो ने कहा कि चार बार बसपा की सरकार प्रदेश में बनी, उन्होंने सभी वर्गों के महान संतों के नाम पर अनेक जनहित योजनाएं शुरू की। जिसे बाद में आई सपा सरकार ने जातिवादी मानसिकता व द्वेष की भावना के चलते बदल दिया। मायावती ने यह भी कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार नाकामयाब हो रही हैं।