न्यूज 127.
भारी वर्षा और खराब मौसम के चलते जिलाधिकारी द्वारा शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित करने के बावजूद स्कूल प्रबंधन द्वारा शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को बुलाए जाने का प्रशासन ने संज्ञान लिया है। इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि यदि अवकाश के बावजूद स्कूल स्टॉफ को बुलाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
यह खबर भी पढ़िए: थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी के खिलाफ उनके ही थाने में मुकदमा दर्ज
वर्तमान में प्रदेश में भारी वर्षा के मध्यनजर आपदा न्यूनीकरण के दष्टिगत जिलाधिकारी देहरादून द्वारा समय-समय पर निर्गत आदेशों के अनुपालन में मुख्य रिक्षा अधिकारी देहरादून द्वारा जनपद के अन्तर्गत संचालित प्री-प्राईमरी से कक्षा 12 एवं समस्त आंगनबाड़़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जा रहा है। जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि “यह आदेश न केवल विद्यालयी छात्र-छात्राओं अपितु विद्यालय प्रबन्धन / कार्मिकों पर समान रूप से लागू होगा” । लेकिन उक्त आदेश के उपरांत भी संज्ञान में आया है कि कतिपय निजी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों को विद्यालय ‘बुलाया जा रहा है, जो कि प्रशासन एवं विभागीय आदेशों का उल्लंघन है।
ये खबर भी पढ़िए: भारी बारिश की संभावना के चलते DM ने छुट्टी को लेकर दिये आदेश
मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए कहा कि आपको निर्देशित किया जाता है कि जिलाधिकारी एवं विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा निर्गत आदेशों का अपने अधीनसथ संचालित समस्त विद्यालयों में शत प्रतिशत कडाई से अनुपालन कराना सुनिशिचत करें। अन्यथा ‘की सिथिति में यदि किसी विद्यालय द्वारा उक्त आदेशों का अनुपालन न करने पर किसी भी छात्र-छात्रा, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कार्मिक के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो सम्बन्धित विद्यालय का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कठोर विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित विद्यालय के प्रबन्धक प्रधानाचार्य का होगा।
