नवीन चौहान
हरिद्वार जनपद में मरीजों के मामले सामने आने या प्राथमिक लक्षण बताने पर सैंपलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन रिपोर्ट आने वाली सूची भी लंबी होती जा रही है। अब जिले से 10325 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है।
कोरोना से हरिद्वार जनपद में 25 मरीजों के मामले सामने आए। जिनमें से मरीज का मामला सीआईएसएफ से सामने आया। शुक्रवार को ठीक होने पर 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। मरीजों के मामले सामने आने पर 2261 लोगों के सैंपल लिए गए। कोविड केयर सेंटरों में 70 मरीज भर्ती है। जिले में कोरोना के संक्रमित व्यक्ति 10057 मरीजों के मामले आ चुके है। जनपद में कोरोना के मामले आने पर 163765 लोगों के सैंपल भरे जा चुके है। इनमें से 153426 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिले में अब 10325 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। सीएमओ डॉ एसके झा ने बताया कि जिले में अब मात्र 4 एक्टिव पाबंद क्षेत्र रह गए है। मरीजों में हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 7, बहादराबाद से 5, लक्सर से 2, अन्य जिले से 3 मरीजों के मामले सामने आ चुके है।
सैंपल ज्यादा भरे तो तो रिपोर्ट की सूची भी हो गई लंबी



