छोटी बहन पर डाली गलत नजर तो सुपारी देकर करा दी अपने कारोबारी पति की हत्या




Listen to this article

नवीन चौहान.
पुलिस ने वीर बहादुर मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने सुपारी किलर और मृतक की दूसरी पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पत्नी का कहना है कि उसके पति के कई महिलाओं के साथ संबंध थे, उसने छोटी बहन पर भी गलत नीयत डाली तो उसने यह कदम उठाया।

बतादें दिल्ली के बाहरी जिले के रणहौला इलाके में 18 मई को घर में घुसकर कारोबारी की हत्या करने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस का कहना है कि यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि कारोबारी की दूसरी पत्नी ने ही सुपारी देकर करवाई थी।

कारोबारी की दूसरी पत्नी का नाम चंद्रकला उर्फ चंदा (28) और सुपारी किलर का नाम जुम्मन उर्फ जुम्मा (27) बताया गया है। बताया जा रहा है कि दो शादियां करने के बाद भी कारोबारी वीर बहादुर सिंह (50) की रंगीन मिजाजी कम नहीं हो रही थी।

उसके दो और महिलाओं से संबंध की बात भी सामने आ रही है। कुछ दिनों पूर्व चंदा की बहन उसके घर आई तो वीर बहादुर ने उस पर भी बुरी नजर डाली थी। इसी बात पर चंदा को गुस्सा आ गया और उसने सुपारी देकर वीर बहादुर की हत्या करा दी।

घटना को लूट के दौरान हत्या होने की बात भी चंदा ने पुलिस को बतायी थी, पुलिस को शक न हो इसलिए उसने कुछ जेवर और नकदी भी सुपारी लेने वाले जुम्मा को दी थी।

पुलिस को शक उस वक्त हुआ जब सीसीटीवी कैमरे में जुम्मा मृतक के घर के आसपास घूमता दिखायी दिया। पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो उसमें चंदा की कॉल भी ट्रेस हो गई। जिसके बाद पुलिस ने चंदा से पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने पूरा सच बता दिया।