आईजी संचार कृष्ण कुमार वीके ने मेला कंट्रोल रूम में व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण




Listen to this article

न्यूज 127.
श्रावण मास की पवित्र कांवड़ यात्रा के सफल संचालन के लिए आईजी संचार कृष्ण कुमार वीके ने आज हरिद्वार में मेला कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने संचार व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान आईजी संचार ने वायरलेस नेटवर्क, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, संचार उपकरणों की कार्यप्रणाली तथा इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी लेते हुए यह सुनिश्चित किया कि संचार प्रणाली हर परिस्थिति में निर्बाध रूप से कार्य करती रहे, ताकि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था में कोई बाधा न आए।

आईजी संचार ने मेला कंट्रोल रूम में मौजूद ऑपरेटरों व तकनीकी स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि “कांवड़ मेला एक अत्यंत संवेदनशील और भीड़भरा आयोजन होता है। ऐसे में सुचारु संचार व्यवस्था पुलिस बल की रीढ़ होती है। प्रत्येक संदेश समय पर पहुंचे और हर यूनिट समन्वय में रहे, इसके लिए उच्च गुणवत्ता की संचार प्रणाली अनिवार्य है।” निरीक्षण के दौरान मेला एसपी, संचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, वायरलेस ऑपरेटर और टेक्निकल स्टाफ भी उपस्थित रहे।