कांवड़ मेला 2025— आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप बोले मित्रता सेवा और सुरक्षा की मिसाल पेश करेगी हरिद्वार पुलिस




Listen to this article


न्यूज127
कांवड़ यात्रा 2025 को लेकर तैयारियों के बीच आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने मेला व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात को लेकर अपने विशेष अनुभव साझा किए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस बार की यात्रा में भीड़ का अनुमान पिछले वर्षों से अधिक है, ऐसे में हरकी पैड़ी की सुरक्षा और ट्रैफिक का प्रबंधन उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर रहेगा।
सीसीआर में न्यूज127 से खास बातचीत में आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने कहा कि कांवड़ यात्रा 2025 में पुलिस व्यवस्था इस बार अधिक चुस्त, जवाबदेह और तकनीकी रूप से दक्ष होगी। हरिद्वार पुलिस बल इस बार ‘सुरक्षा और सेवा’ की मिसाल पेश करने को तैयार है।
हरकी पैड़ी क्षेत्र में फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था
आईजी राजीव स्वरूप ने कहा कि हरकी पैड़ी कांवड़ यात्रा का सबसे संवेदनशील और भीड़भाड़ वाला क्षेत्र होता है, जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की जाएगी। उन्होंने ज़ोनल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि हरकी पैड़ी के पास कोई भी वाहन, चाहे वह निजी हो या सरकारी, प्रवेश न कर सके।
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश
उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान किसी भी हालत में कोई वाहन सड़क किनारे पार्क न किया जाए। सभी वाहन तयशुदा पार्किंग स्थलों पर ही खड़े किए जाएं। “अनियंत्रित वाहन ही अक्सर जाम और अव्यवस्था का कारण बनते हैं, इस बार किसी भी दशा में यह नहीं होने दिया जाएगा,” उन्होंने कहा।
अफवाहों और छोटी घटनाओं पर सतर्क दृष्टि
आईजी राजीव स्वरूप ने कहा कि छोटी घटनाएं अगर समय पर नहीं सुलझाई गईं, तो बड़ी समस्या बन सकती हैं। इसलिए हर अधिकारी को अपने क्षेत्र में एक्टिव रहना होगा और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखनी होगी।
अनुभव से मिले सबक
पूर्ववर्ती कांवड़ मेलों में मिली सीखों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि समन्वय, सजगता और संवेदनशीलता ही मेला सफल कराने की कुंजी है। उन्होंने फोर्स से कहा कि शिवभक्तों की सेवा की जानी चाहिए।
यातायात मॉनिटरिंग रहेगी रीयल टाइम
उन्होंने ट्रैफिक पुलिस और सुपरविजन टीमों को कहा कि भीड़ का आंकलन लगातार करें, और जब भी जरूरत हो, रूट डायवर्जन या बैरियर व्यवस्था में समय रहते परिवर्तन करें।