अंग्रेजों के जमाने की कोतवाली का आईजी संजय गुंज्याल की पहल पर होगा कायाकल्प,देखे वीडियो




Listen to this article


नवीन चौहान
अंग्रेजों के जमाने की नगर कोतवाली का कायाकल्प कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल की पहल पर होगा। कोतवाली में खूबसूरती में निखार आयेगा। कोतवाली प्रांगण की छत पर कुंभ मेला पुलिस के लिए छावनी बनेंगी तथा भोजन बनाने वाली मैंस आधुनिक होगी। कोतवाली परिसर के मुख्य द्वार को खूबसूरत तरीके से सजाया जायेगा। जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा।
हरिद्वार नगर कोतवाली कई दशक पुरानी है। अंग्रेजी हकूमत के दौरान आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर कोतवाली की हवालात में रखा जाता था। लेकिन इस कोतवाली का कभी जीणोद्धार नहीं हुआ। बदलते वक्त के अनुरूप रख—रखाव का कार्य जरूर होता रहा। लेकिन कोतवाली की छत, जीना और भवन जर्जर हालत में पहुंच गए। कोतवाली की हवालात और पुलिसकर्मियों के मुख्य आफिस का कार्य जरूर हुआ। कोतवाल का कक्ष सुंदर बना दिया गया। लेकिन अगर कोतवाली भवन की बात करें तो यहां कभी जीणोद्धार करने के प्रयास नही किए गए। कोतवाली में प्रभारियों ने ही अपने स्तर पर साफ—सफाई को ध्यान में रखते हुए कार्य कराये। लेकिन कुंभ पर्व 2021 में आईजी संजय गुंज्याल ने नगर कोतवाली परिसर को भव्य रूप दर्शाने और इसकी खूबसूरती में निखार लाने की पहल की है। हरिद्वार के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट अमित चौहान ने कोतवाली भवन के नक्शे को नया स्वरूप प्रदान किया है। जिसके बाद कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल की संस्तुति के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा।