नवीन चौहान
संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक कुम्भ 2011 हरिद्वार, जन्मजेय खंडूरी एसएसपी कुम्भ एवं सेंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस एसएसपी हरिद्वार के द्वारा माघ पूर्णिमा स्नान पर्व में ड्यूटीरत राजपत्रित एवं प्रभारी स्तर के अधिकारियों की डिब्रीफ़िंग की गई।
आई जी कुम्भ के द्वारा उपस्थित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि अब कार्यालयों में बैठ कर योजना बनाने का काम पूरा हो चुका है अब सभी अधिकारी फील्ड में उतर जाएं और धरातलीय परिस्थितियों का सही से आंकलन करते हुए कार्यवाही करें अब आने वाले समय मे किसी भी स्तर पर, किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दास्त नही की जाएगी। पेशेवर तरीके से पुलिसिंग करनी होगी।
महाकुंभ 2010 के पेशवाई और शाही स्नान की ड्यूटी के पुराने ड्यूटी चार्ट को कुम्भ मेला रिकॉर्ड रूम से लेकर उसका विश्लेषण करें और फिर आज की परिस्थितियों के अनुसार पेशवाई और शाही स्नान का ड्यूटी चार्ट तैयार करें। ड्यूटी चार्ट तैयार करने से पहले फील्ड में जाकर वास्तविक भौगोलिक परिस्थितियों को भी भली-भांति देख परख लें।
इसके अलावा भीड़ प्रबंधन के लिए जो भी उपकरण और संसाधन चाहिए उनकी डिमांड भेजें। दूर स्थित पार्किंग से श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए शटल सर्विस चलाने के लिए 100 रोडवेज की बसें मिल रही हैं, उनका किस तरह से अच्छे से अच्छा इस्तेमाल किया जाना है योजना बना लें।
जिन क्षेत्रों में ऑटो/विक्रम/ई रिक्शा का इस्तेमाल श्रद्धालुओं के आवागमन में किया जाना है वहां के लिए कलर स्कीम और उनके आने-जाने का मार्ग निर्धारित कर लें। ट्रांसपोर्ट्स यूनियन को ट्रैफिक प्लान और भारी/व्यवसायिक वाहनों से जुड़े प्रतिबन्धों के सम्बंध में समय से बता दें।
हर की पैड़ी और आसपास के सभी घाटों और रास्तों को अतिक्रमण व भिखारी मुक्त करें, इसके लिए 02 मार्च से ही लगातार कार्यवाही करना शुरू कर दें। सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ लगातार वार्ता और गोष्ठी करते हुए तालमेल बनाकर रखें उनका सहयोग प्राप्त करें।
जनपद पुलिस के साथ टीम भावना से जुड़कर स्नान ड्यूटी करें और उन्हें यथा-सम्भव सहयोग करते रहें। PRD के 2000 जवान मिलने जा रहे हैं उनकी जनशक्ति का सदुपयोग करते हुए सही ड्यूटी लगाएं। अपने सेक्टर में इस प्रकार की ड्यूटी व्यवस्था करें कि आपके सेक्टर के साथ-साथ आपके आस-पास के सेक्टर की व्यवस्था भी सही बनी रहे।
आईजी कुम्भ के आदेश पर CO प्रकाश देवली यातायात द्वारा 11 मार्च शिवरात्रि स्नान पर होने वाले सन्यासी अखाड़ों के शाही स्नान की रुट व्यवस्था का पावर पॉइंट प्रजेंटेशन दिखाते हुए सम्पूर्ण रुट के बारे में बताया गया। co यातायात के द्वारा बताया गया कि जुलूस के मार्ग के किनारे बने घरों, होटलों और अन्य निर्माणों की बालकनी और छतों की मजबूती को देख परख लिया जाए कहीं क्षमता से अधिक लोगों के जुलूस के निकलते समय खड़े होने पर कोई छत या बालकनी क्षतिग्रस्त न हो जाए। इसके अलावा जुलूस के मार्ग में पड़ने वाले घरों, होटलों, धर्मशालाओं में निवास करने वाले लोगों के सम्बंध में पूरी जानकारी कर ली जाए। सभी अखाड़ों से जुलूस की व्यवस्था और मार्ग के सम्बंध में पहले ही विचार-विमर्श कर तालमेल बना कर रखा जाए।
इसके बाद एसएसपी कुम्भ द्वारा निर्देशित किया गया कि अपने फोर्स के आचार विचार व्यवहार का आंकलन करके योग्यता अनुसार ड्यूटी लगाएं। अपने-अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ तालमेल बना कर बेहतर व्यवस्था बनवाएं। यदि कोई स्थान पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकती है तो बताएं। शाही स्नान के जुलूस को समय से छावनी से निकलवायें और समय से स्नान करवा कर वापस करवाएं। संदिग्ध वस्तुओं की चेकिंग लगातार करवाते रहें।
एसएसपी हरिद्वार के द्वारा बताया गया कि जुलूस मार्ग के सभी बिजली आदि के केबल जो बहुत नीचे हैं उन्हें ठीक करवाएं और मार्ग में पड़े, मलबा या अन्य सामान को आदि हटवा लें। डाइवर्जन के स्थानों पर पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाई जाए। जरूरत पड़ने पर आप स्वंय भी डाइवर्जन के स्थान को बदल सकते हैं। सभी पार्किंगस में बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था समय से करवा ली जाए।
एसपी कुम्भ सुरजीत पंवार ने निर्देशित किया कि शाही स्नान और पेशवाई जुलूस के दौरान जहां-जहाँ गलियों को बन्द करना है और रस्सा फोर्स लगाने है जगह देख लें। शाही स्नान के दौरान चोर गलियों का इस्तेमाल करके कोई भी आदमी अखाड़ों के स्नान के बीच मे न आने पाएं।
घुड़सवार पुलिस बल पूरा पेशवाई/शाही स्नान के जुलूस का रूट देख लें और घोड़ों को बेंड बाजों और भीड़ का अभ्यस्त करा लें। घुड़सवार पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश का एनाउंसमेंट करने के लिए लाउड हेलर दिया जाए।
आरटीओ और जनपद पुलिस का साथ मिलकर अवैध और अनाधिकृत वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जाए।
आईजी संजय गुंज्याल ने पूर्णिमा स्नान को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी



