सोनी चौहान
एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस के निर्देशों पर ज्वालापुर पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध रूप से शराब का धंधा करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 50 पव्वे बरामद किए गए है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस के निर्देशों पर जनपद पुलिस ताबड़तोड़ तरीके से अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चला रही है। तथा संदिग्धों व्यक्तियों को चिंहित किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान ही ज्वालापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि पीएसी गेट के पास सुभाषनगर ज्वालापुर में अवैध शराब का धंधा हो रहा है तभी ज्वालापुर कोतवाली ने वहां छापेमारी की। मौके से देवेन्द्र सिंह पुत्र शिवलाल निवासी सुभाषनगर ज्वालापुरी को 50 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब का धंधा करने वाला आरोपी गिरफ्तार



