शिवालिक नगर में हो रहा अवैध निर्माण सील




Listen to this article

न्यूज 127.
दीपावली की छुटटी खत्म होते ही ​हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम फिर से हरकत में आ गयी है। टीम अवैध निर्माणो के खिलाफ कार्रवाई करने एक बार फिर से मैदान में उतर गई है। इसी क्रम में गुरूवार को शिवालिकनगर में सील की कार्रवाई की गई।

प्राधिकरण की टीम ने आज शिवालिक नगर में प्रदीप कुमार चौहान द्वारा आर- 80 में कराए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया है। विपक्षी को हिदायत दी गयी है कि सील के साथ प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से छेड़छाड़ नही करे अन्यथा सील तोड़ने के प्रयास में मुकदमा दायर कराया जाएगा।