अवैध लीसे का कारोबारी चढ़ा अल्मोड़ा पुलिस के हत्थे




Listen to this article

नवीन चौहान.
डा0 मंजूनाथ टी0सी0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी/एस0ओ0जी0 को वन सम्पदा, खनिज पदार्थो आदि की अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में एसओजी एवं सोमेश्वर पुलिस को 120 टिन अवैध लीसा बरामद करने में सफलता हाथ लगी है।

दिनांक 01.03.2022 को उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद थाना सोमेश्वर मय एसओजी टीम के साथ पातलीबगड़ तिराहे के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK01CA -0062 पिकप जिसे चालक महेश कुमार पुत्र कैलाश राम निवासी ग्राम कनालबूगा पो0 पातलीबगड़ सोमेश्वर के कब्जे से 120 टिन अवैध लीसा कीमत करीब (1,50,000 रुपये) बरामद हुआ।

मामले में पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स ओशीन जोशी ने बताया कि अवैध तस्करी करने वालों पर लगातार सतर्क नज़र रखते हुए वाहन चैकिंग किये जा रहे हैं, इसी दौरान आज एसओजी एवं सोमेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध लीसा बरामद किया है, चालक पूछताछ में लीसे के सम्बन्ध में वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। पूछताछ किये जाने पर चालक ने बताया कि वह गैराड़ के जंगल से लीसा ला रहा था, तथा बेचने के लिए हल्द्वानी जा रहा था।

पुलिस टीम द्वारा चालक को गिरफ्तार कर तथा बरामदा लीसे को मय वाहन के कब्जे में लेकर थाना सोमेश्वर में मु0अ0सं0- 11/22 धारा-26 वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। तथा चालक से लीसे के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।

पुलिस टीम-
1-उ0नि0 राजेन्द्र कुमार, प्रभारी थाना सोमेश्वर
2-आरक्षी सूरज सिंह थाना सोमेश्वर
3-आरक्षी संदीप सिंह एसओजी
4-आरक्षी दीपक खनका एसओजी
5-आरक्षी दिनेश नगरकोटी एसओजी
6-आरक्षी राजेश भट्ट एसओजी।