नवीन चौहान
हरिद्वार। दूध की डेरी की आढ़ में अवैध शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है। जबकि नगर कोतवाली क्षेत्र में ही एक प्रोविजन स्टोर पर देशी शराब बेची जा रही है। ये हालात हरिद्वार शहर के है। बस स्टैंड के पास एक प्रोविजन स्टोर संचालक सामान बेचने की आढ़ में अवैध तरीके से शराब बेच रहा है। जबकि रानीपुर मोड स्थित एक डेरी संचालक देशी और अंग्रेजी दोनों ही ब्रांड की शराब बेच रहा है। हरिद्वार की मुस्तैद पुलिस इस तमाम अवैध कारोबार से पूरी तरह से अंजान है।