नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के ​लिए इमलीखेडा के थानाध्यक्ष ने की बैठक




Listen to this article

सोनी चौहान
इमलीखेडा के थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल और चौकी प्रभारी अजय शाह ने आज शुक्रवार को नशे के अवैध कारोबारा पर रोक लगाने के उदृदेश्य से संप्रदाय व्यक्तियों के साथ मीटिंग की। उन्होने सभी से अपील की अगर कोई भी नशे का कारोबारा करता है उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाये। और सभी व्यक्तियों इस बारें में ​जागरूक करने की अपील की।
28 फरवरी 2020 को चौकी इमलीखेड़ा पर थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल व चौकी प्रभारी अजय शाह ने ग्राम इमलीखेड़ा सोहलपुर माजरी बेडपुर दरियापुर हकीमपुर तुर्रा कोटा मुरादनगर आदि सभी संप्रदाय गणमान्य व्यक्तियों की मीटिंग ली। जिसमें क्षेत्र में नशे के कोई अवैध कारोबार वह किसी प्रकार की नशाखोरी के संबंध कोई सूचना मिलती है तो तत्काल स्थानीय पुलिस को अवगत कराया जाए जिससे नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके एवं आगामी होली के पर्व पर सभी संप्रदाय के लोगों से अपील की गई कि वह शांतिपूर्ण तरीके से उक्त पर्व मनाए।
इस दौरान ग्राम प्रधान कोटा मुरादनगर फरमान, इमलीखेड़ा सरिता देवी, दरियापुर मक़सूद, हक़ीमपुर तुर्रा प्रमोद कुमार, सोहलपुर प्रीतम रोड़, मोहमदपुर पांडा पवन सैनीआदि शामिल हुए।