एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने सुनी जनसमस्याएं, सुशासन कैंप में 105 मानचित्र स्वीकृत
न्यूज127
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने सुशासन कैंप में जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने मानचित्र की स्वीकृति के फायदे तथा अवैध निर्माण के बाद की कठनाईयों को बताया। प्राधिकरण के द्वारा जनहित में किए जा रहे तमाम कार्यो को भी बताया। कैंप में 105 मानचित्रों को स्वीकृत किया गया। तथा 38 मानचित्र जारी किए गए।
सुशासन कैंप में उत्साह
एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने जनता की सुविधा के लिए आयोजित कराए जा रहे सुशासन कैंप के पहले दिन ही लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सबसे बड़ी बात यह रही कि सरकार को राजस्व की प्राप्ति हुई। वही दूसरी ओर जनता को भी प्राधिकरण के कार्यालय की सीढ़ियां चढ़ने से निजात मिली। वीसी अंशुल सिंह खुद जन समस्याओं को सुनते नजर आए और स्वीकृत मानचित्र के फायदे बताए।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूरदर्शी विजन के अनुरूप सुशासन, सरलीकरण, समाधान, निस्तारण तथा संतुष्टि के मन्त्र के अन्तर्गत हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के शाखा कार्यालय रुड़की में समस्त प्रकार के एकल आवासीय भवनों तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति हेतु सुशासन कैम्प का आयोजन 30 अप्रैल 2025 को किया गया।

कैम्प में प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता व प्राधिकरण के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। सुशासन कैम्प में 105 मानचित्रों को स्वीकृति प्रदान की गयी तथा 38 मानचित्र निर्गत किये गये।
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कैम्प का निरीक्षण किया तथा कैम्प में आये नागरिकों/आवेदकों से उनकी समस्याओं आदि पर चर्चा करते हुए कठिनाईयों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। सुशासन कैम्प के सफल आयोजन पर संतुष्टि व्यक्त की गयी।
विदित हो कि यह सुशासन कैम्प 02 मई 2025 को प्राधिकरण कार्यालय, शाखा रुड़की में तथा दिनांक 05 मई 2025 एवं 07 मई 2025 को ब्लाक भगवानपुर में भी आयोजित होना नियत है। जो आमजन अपना एकल आवासीय भवन तथा 75 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड क्षेत्रफल के व्यवसायिक भवन के मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं, तो कैम्प में सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ आकर मानचित्र स्वीकृत करा सकते हैं।



