न्यूज127
बाबा फकीरा दास साहब के दरबार में मन्नत मांगने आई रानी देवयानी ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की रिहाई की प्रार्थना की और गुर्जर समाज और 36 कौम का आभार व्यक्त किया।
लंढौरा रियासत का संदेश देते हुए रानी देवयानी ने कहा कि पहली बार आई हूं। बाबा के दरबार में मन्नत मांगी है। जल्द से जल्द कुंवर साहब आपके लोगों के बीच में आए। जो आदमी खराब तरीके से फंसाने का प्रयास कर रहा है, उसको भी नतीजा मिले।
आप वीडियो को सुन सकते है।
बाबा फकीरा दास के मंदिर में रानी देवरानी ने प्रणव चैंपियन के लिए मांगी मन्नत



