बाबा फकीरा दास के मंदिर में रानी देवरानी ने प्रणव चैंपियन के लिए मांगी मन्नत




Listen to this article


न्यूज127
बाबा फकीरा दास साहब के दरबार में मन्नत मांगने आई रानी देवयानी ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की रिहाई की प्रार्थना की और गुर्जर समाज और 36 कौम का आभार व्यक्त किया।
लंढौरा रियासत का संदेश देते हुए रानी देवयानी ने कहा कि पहली बार आई हूं। बाबा के दरबार में मन्नत मांगी है। जल्द से जल्द कुंवर साहब आपके लोगों के बीच में आए। जो आदमी खराब तरीके से फंसाने का प्रयास कर रहा है, उसको भी नतीजा मिले।
आप वीडियो को सुन सकते है।