उत्तरकाशी में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनसमस्याओं पर जताई चिंता, समाधान का भरोसा




Listen to this article

न्यूज 127, उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी के एक दिन के दौरे पर पहुंचे हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को उत्तरकाशी की जनसमस्याओं, आपदा पुनर्वास, सड़क सुरक्षा और राष्ट्रीय राजनीति पर महत्वपूर्ण बयान दिए। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों के साथ विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पहाड़ की समस्याएँ बेहद संवेदनशील हैं और इनका समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में होना चाहिए।

जंगली जानवरों का बढ़ता खतरा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सबसे पहले पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों की बढ़ती गतिविधियों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वन्यजीवों की बढ़ती आवाजाही से ग्रामीण परेशान हैं और कई जगहों पर दहशत का वातावरण बन गया है। उन्होंने ग्रामीणों को सावधानी बरतने, अकेले निर्जन क्षेत्रों में न जाने और समूह में यात्रा करने की सलाह दी। इस मुद्दे पर केंद्र व राज्य सरकार के स्तर पर प्रभावी रणनीति की आवश्यकता बताई।

धराली आपदा पुनर्वास: विशेष पैकेज से मिलेगी राहत
धराली क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित विशेष पैकेज पीड़ित परिवारों के लिए बड़ी राहत है। उन्होंने बताया कि पुनर्वास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए निरंतर समन्वय किया जा रहा है और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं।

NH–108 के स्लाइडिंग ज़ोन्स पर गंभीर चिंता
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि NH–108 के नेताला समेत कई संवेदनशील स्लाइडिंग ज़ोन्स पर स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। भटवाड़ी एसडीएम शालिनी नेगी से उनकी इस विषय पर विस्तृत वार्ता हुई है। उन्होंने बताया कि— शीतकालीन यात्रा को ध्यान में रखते हुए मार्ग सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। मशीनों और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। सड़क धंसने और टूटने की समस्या पर स्थायी समाधान पर विशेष जोर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि NH–108 के संकट को केंद्र सरकार के समक्ष शीर्ष प्राथमिकता के साथ उठाया जाएगा।