योगेश शर्मा.
पंचायत चुनाव को लेकर जनपद पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखायी दे रही है। इसीक्रम में पुलिस ने आपस में झगड़ा करते 12 लोगों को हिरासत में लेकर उनका 151 में चालान किया है।
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निर्देशन में दिनांक 13/09/ 2022 को थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भक्तों वाली में चुनाव को लेकर आपसी मनमुटाव व प्लाट के रास्ते को लेकर दो पक्षों में झगड़े के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निम्न व्यक्तियों को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार किया।
प्रथम पक्ष
- मांगा पुत्र फूलचंद निवासी ग्राम भक्तोंवाली थाना झबरेड़ा
- कलम पुत्र दलसिंह निवासी ग्राम मानिकपुर थाना झबरेड़ा हरिद्वार
- लोकेश पुत्र खोतीराम निवासी ग्राम खड़खड़ी दयाला थाना झबरेड़ा हरिद्वार
द्वितीय पक्ष
1.लक्सर पुत्र नैन सिंह - मांगा पुत्र अतर सिंह
- बांके पुत्र खजान
- संजय पुत्र जागर
- रवि पुत्र मानसिंह
इसके अतिरिक्त
सढोली ढाबे के पास सड़क पर हुड़दंग कर निम्न व्यक्ति झगड़ा कर रहे थे जिन्हें अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी गिरफ्तार किया गया।
- उदयवीर पुत्र महिपाल
- संदीप पुत्र स्वर्गीय श्री मांगेराम
- गौरव पुत्र अशोक
- अंकित कुमार पुत्र विनोद कुमार समस्त निवासी गण ग्राम टिकोला थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम
संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष झबरेड़ा
- उप निरीक्षक मनोज रावत
- उप निरीक्षक विपिन कुमार
- का0 595 जितेंद्र सिंह
- का0 672 सुंदर
- कांस्टेबल 992 रघुवीर
- हो0गा0 सेठपाल





