नवीन चौहान
हरिद्वार। आयकर विभाग की टीम ने हरिद्वार के एक कारोबारी के घर पर सुबह चार छापा मार दिया। आयकर विभाग की टीम ने कारोबार से जुड़े तमाम दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया है। विभाग की एक टीम ने उनके कार्यालयों पर दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है। अधिकारी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान वहां मौजूद सभी लोगों को एक स्थान पर रहने को कहा गया है।
ज्वालापुर के बसंत विहार कालोनी निवासी अनिल जेटली सड़क निर्माण का कारोबार करते है। अनिल जेतली के भाई व परिवार के तमाम लोग कारोबार में साझेदार है। इसी परिवार के यहां शुक्रवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने घेराबंदी कर ली। घर के लोग सो कर भी नहीं उठे थे कि आयकर विभाग की टीम की कार घर के बाहर खड़ी हो गई। टीम ने घर के सभी सदस्यों को एक साथ रहने का आदेश दिया। कारोबार से जुडे तमाम दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक आयकर विभाग की टीम कारोबार से जुड़े दस्तावेजों की जुटाने में लगी है।