Income tax raid: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और उनके करीबियों पर आयकर की छापेमारी, करोड़ों की नकदी मिली




Listen to this article

नवीन चौहान.
आयकर विभाग ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी में करीब 200 करोड़ रूपये कैश बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि नौ अलमारियों में कैश भरा हुआ था। छापेमारी में मिले नोटों को गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस सांसद धीरज साहू एक बड़े उद्योगपति हैं और शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े हैं। आयकर विभाग ने ग्रुप के झारखंड-ओडिशा और बंगाल के 10 ठिकानों पर छापेमारी की।

बताया जा रहा है कि जब आयकर विभाग ने बलदेव साहू कंपनी के बोलांगीर स्थित कार्यालय से 30 किलोमीटर दूर सतपुड़ा ऑफिस में छापेमारी की तो वहां इस दौरान करीब 200 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ। ये सभी कैश वहां नौ अलमारियों में रखा हुआ था। ये सभी नोट 500, 200 और 100 रुपये के हैं। इतनी बड़ी संख्या में कैश मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने मशीनों से नोट गिनने की प्रक्रिया शुरू की।

जानकारी ये भी सामने आयी है कि इतनी बड़ी संख्या में कैश मिलने पर आयकर विभाग ने आसपास के बैंकों में उसे रखने की बात की तो बैंकों ने इतनी रकम रखने के लिए बैंक में क्षमता न होने की बात कही है, जिसके बाद अन्य बैंकों से संपर्क साधने की बात सामने आयी है।

एक जानकारी के अनुसार बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज पश्चिमी ओडिशा की सबसे बड़ी देशी शराब निर्माता और विक्रेता कंपनियों में से एक है। इस कंपनी में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के अलावा उनके परिवार के राजकिशोर साहू, स्वराज साहू और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं।