न्यूज 127.
शिवालिकनगर पालिका के वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय प्रत्याशी नूतन वर्मा ने जीत हासिल की है। जीत के बाद प्रत्याशी ने कहा कि यह जनता के प्यार की जीत। जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है।
शिवालिकनगर पालिका के नतीजे:—
वार्ड 1 से भाजपा के वीरेंद्र ने जीत दर्ज की।
वार्ड 2 से भाजपा के पंकज ने जीत हासिल की।





