वार्ड 49 से निर्दलयी तन्मयी ने दर्ज की जीत January 26, 2025January 26, 2025 naveen chauhan Listen to this article न्यूज 127.नगर निगम हरिद्वार से निर्दलीय प्रत्याशी तन्मयी ने जीत हासिल की है। तन्मयी का कहना है कि यह जीत जनता की जीत है। उनका आशीर्वाद मिला, उन्होंने ही मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। जनता की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य रहेगा।