न्यूज 127.
इनोवा हादसे में पुलिस जहां जांच पड़ताल में जुटी है वहीं दूसरी ओर इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सिद्धेश के पिता विपिन कुमार अग्रवाल निवासी 8 राजपुर रोड ने कोतवाली कैंट में मुकदमा दर्ज कराया है।
कोतवाली कैंट में दी गई तहरीर में कहा गया है कि 12.11.2024 की रात्रि को उनके बेटे सिद्धेश व उसके दोस्तों की इनोवा कार की टक्कर कालागढ़ चौक पर एक कंटेनर से हुई। जिसमें उनके पुत्र के 6 दोस्तों की मृत्यु हो गई और उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। तहरीर के आधार पर कोतवाली कैंट पर मुकदमा अपराध संख्या 226/24 धारा 106 (2)bns पंजीकृत किया गया।