कारोबारी से 22 लाख की लूट में दरोगा भी शामिल, 6 गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
कारोबारी से हुई 22 लाख की लूट में शामिल एक दरोगा और पांच अन्य बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित कारोबारी संभल का रहने वाला है। भोजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से लूटे गए पैसों में से 18.54 लाख रूपये भी बरामद करने का दावा किया है।

पुलिस के मुताबिक 18 फरवरी को संभल निवासी जावेद से गाजियाबाद जिले के थाना भोजपुर क्षेत्र में मैंथा आयल (पेपरमेंट) की डील कराने के बहाने बुलाया था। आरोपियों ने उससे रकम लेकर पेपरमेंट के ड्रम के बजाए पानी के ड्रम उसके ट्रक में लोड कराए।

शक होने पर जब जावेद ने ड्रम खोल कर देखा तो उसका शक सही निकला। उसने इसका विरोध करते हुए अपने पैसे वापस मांगे तो आरोप है कि उसकी धमकी देकर उसके पास मौजूद और पैसे भी आरोपियों ने लूट लिए। पीड़ित ने भोजपुर थाने में आसिफ, जीशान, इस्तेकार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

बताया गया कि इस मामले में अमित और शिवकुमार भी शामिल थे। इनके अलावा थाने में तैनात एक दरोगा प​रविंद्र सिंह भी शामिल था। पुलिस ने दरोगा समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाद में एसएसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।