कोतवाली ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक ने करायी हिस्ट्रीशीटरों की परेड




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश ने अपने क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटरों की परेड करायी। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी हिस्ट्रीशीटर की परेड करने हेतु आदेशित किया गया है।

जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा दिनांक 9 मई 2023 को कोतवाली क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटर की कोतवाली ऋषिकेश में परेड ली गई। जिसमें सभी हिस्ट्रीशीटर का भौतिक सत्यापन करते हुए उनकी वर्तमान स्थिति तथा कार्यों की समीक्षा की गई तथा सभी को उचित हिदायत दी गई।