मसूरी कोतवाल बनीं भावना कैंथोला, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, देहरादून, देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकेरती ने जनपद के थानों में भारी फेर बदल किया गया है। उन्होंने मसूरी कोतवाली प्रभारी का चार्ज महिला इंस्पेक्टर भावना कैंथोला का दिया गया है। जबकि इंस्पेक्टर राजीव रौथाण को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला भेजा है। इंस्पेक्टर नदीम अख्तर को प्रभारी नगर नियंत्ररण की जिम्मेदारी दी है। इनके अलावा इंस्पेक्टर अशोक कुमार को एसआईएस शाखा का प्रभारी बनाया है। इंस्पेक्टर जवाहर लाल को प्रभारी डीसीआरबी सीनियर सिटीजन और इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी को प्रभारी नारकोटिक्स सेल भेजा गया है। इंस्पेक्टर अरूण कुमार को एसआईएस शाखा में भेजा गया है। इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान को महिला हेल्प लाइन का प्रभारी बनाया है। इनके अलावा एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में भी फेरबदल किये है। एसआई नरेश राठौर को सहसपुर थाने का प्रभारी बनाया है। उप निरीक्षक पंकज देवरानी को एसओ त्यूनी बनाया है। उप निरीक्षक राकेश शाह को थाना त्यूनी भेजा है। एसआई विनोद कुमार को थाना रायवाला और उप निरीक्षक रविंदर शाह को एसआईएस शाखा में भेजा है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने जनपद देहरादून की पुलिस को मुस्तैदी के साथ जनता की सुरक्षा और व्यवस्था करने के निर्देश जारी किये है।