इंस्पेक्टर प्रवीन्द्र सिंह रावत का मुख्यालय ट्रांसफर, एसएसपी ने दिया स्मृति चिन्ह




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाचक इंस्पेक्टर प्रवीन्द्र सिंह रावत का तबादला जनपद हरिद्वार से पुलिस मुख्यालय होने पर आज डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र सिंह रावत एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर ससम्मान विदाई देते हुए नई तैनाती हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।

पुलिस कार्यालय में अपने अच्छे व्यवहार के कारण सभी के बीच लोकप्रिय प्रवीन्द्र रावत को कार्यालय स्टाफ द्वारा सूक्ष्म जलपान के बाद फूलमाला से सुसज्जित कर हंसी खुशी के माहौल में विदाई कार्यक्रम आयोजित करते हुए उनको शुभकामनाएं दी गयी।

उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक लाईन/ क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर रेखा यादव, अपर पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर शेखर चन्द्र सुयाल, क्षेत्राधिकारी सदर निहारिका सेमवाल एवं अन्य कार्यालय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।