न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस अलर्ट, ड्यूटी में नशे पर निलंबन के निर्देश




Listen to this article

नैनीताल।
31 दिसंबर एवं नववर्ष के अवसर पर जिले में शांति, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के समस्त जनपद पुलिस प्रभारियों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की गई, जिसमें नववर्ष सेलिब्रेशन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रमुख पर्यटन स्थलों, डेस्टिनेशन पॉइंट्स, बॉर्डर बैरियरों, बॉटल नेक एवं डाइवर्जन प्वाइंट्स पर की गई पुलिस तैनाती का आकलन किया। उन्होंने व्यापक सुरक्षा एवं प्रभावी यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी ने पुलिस बल के लिए सख्त फरमान जारी करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान शराब या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन, लापरवाही अथवा अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मी के विरुद्ध तत्काल निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जश्न की आड़ में हुड़दंग, खुलेआम शराब पीना, रोड रेज, शस्त्रों का प्रदर्शन अथवा कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत सरहद जनपदों से लगे बॉर्डर, बैरियरों एवं पिकेटिंग प्वाइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, पर्यटन स्थलों पर बीडीएस, डॉग स्क्वॉड एवं एटीएस टीमों द्वारा सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए। पर्यटकों के सुगम आवागमन हेतु शटल सेवा एवं पार्किंग व्यवस्था का नियमित मूल्यांकन करने, ड्रोन टीमों के माध्यम से निगरानी रखने तथा जिला व सिटी कंट्रोल रूम को 24×7 सक्रिय रखने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में एसपी यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल, एसपी/सीओ लालकुआं–भवाली दीपशिखा अग्रवाल, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार सैनी, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल, निरीक्षक अभिसूचना ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा एवं प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।