श्री स्वामी भूमानन्द चिकित्सालय एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट में ‘इन्टरनेशनल रेडियोलाॅजी दिवस’ बनाया गया




Listen to this article

सोनी चौहान
8 नवम्बर 2019 को श्री स्वामी भूमानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय एण्ड रिसर्च इन्स्टीट्यूट ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री स्वामी भूमानन्द चिकित्सालय तथा श्री स्वामी भूमानन्द पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट में ‘इन्टरनेशनल रेडियोलाॅजी दिवस’ बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष, शंकर शंकराचार्य, अनन्त विभूषित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ महाराज ने चिकित्सालय के समस्त चिकित्सको, कार्यरत कर्मचारीगण एवं श्री स्वामी भूमानन्द पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट में अध्ययनरत् समस्त छात्र-छात्राओं को ‘इन्टरनेशनल रेडियोलाॅजी दिवस’ की हार्दिक शुभकामना दी ।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रवज्लित से की गयी। रेडियोलाॅजी के डाॅक्टर आ.के पाण्डेय एवं उनके सहयोगी डाॅ शौर्य द्वारा केक काटकर सभी को ‘इन्टरनेशनल रेडियोलाॅजी दिवस’ की हार्दिक शुभकामना दी तथा सभी को उक्त दिवस सम्बन्धी जानकारी भी दी ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से चिकित्सालय के संयुक्त सचिव, देवराज सिंह तोमर, चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ आकाश जैन, स्वामी भूमानन्द पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट के प्रधानाचार्य डा आर0एस0 प्रसाद, रेडियोलाॅजी विभाग से डाॅ आर के पाण्डेय, डाॅ शौर्य, नर्सिंग काॅलेज की प्रधानाचार्या, एस एंग्यारकन्नी, डाॅ अंजना विलयम्स, उप-प्रधानाचार्या, रुचि चैहान, प्रवक्ता विनीत करल तथा समस्त छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित थे ।