नवीन चौहान.
देहरादून के पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर मंगलवार को अचानक अनाथ आश्रम पहुंच गए। वहां उन्होंने संजना का जन्मदिन बच्चों के साथ मनाया और उनके साथ केक काटा। अपने बीच पुलिस कप्तान को पाकर बच्चों के चेहरे भी खिल उठे।
दलीप सिंह कुँवर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अपनी धर्मपत्नी विनीता कुँवर के साथ श्री श्रंद्धानन्द बाल विनीता आश्रम देहरादून का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा उपरोक्त आश्रम में निवासरत बच्चो के साथ समय व्यक्ति करते हुये उनसे मुलाकात कर बातचीत की गयी। बातचीत के दौरान महोदय को ज्ञात हुआ कि आश्रम में निवासरत कुमारी संजना का आज जन्मदिन है, जिस पर पुलिस कप्तान द्वारा तत्काल उक्त बालिका के लिए केक मंगवाकर उपस्थित बच्चो के साथ मिलकर बालिका का जन्मदिन मनाया, साथ ही उपस्थित बच्चो को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुये उन्हे चॉकलेट, बिस्किट, जूस व अन्य खाद्य सामाग्री वितरित की गयी।
इस दौरान महोदय द्वारा बच्चो को अपनी शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करते हुये भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बनने तथा देश के विकास में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों को नव वर्ष के अवसर पर उपरोक्त आश्रम के बच्चो के लिए रात्रि में पुलिस की ओर से भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये तथा भविष्य में भी बच्चो की शिक्षा में हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया।