साल 2018 में आईपीएस अफसरों की बल्ले-बल्ले




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार।
साल 2018 आईपीएस अफसरों के लिये शुभ रहा। इस साल में कई आईपीएस अफसरों की पदोन्नति हुई। जबकि चार आईपीएस अफसरों को चयन वेतनमान स्वीकृत किया गया। वही चार पीपीएस अफसरों को भी उपाधीक्षक पद से अपर पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति दी गई।
उत्तराखंड सरकार के गृह विभाग ने आईपीएस और पीपीएस अफसरों की पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए। गृह विभाग की ओर से जारी सूची में उप महानिरीक्षक अजय रौतेला और पुष्पक ज्योति को महानिरीक्षक पद पद पदोन्नति दी। वही 2006 बैंच के आईपीएस अफसर अरूण मोहन जोशी, स्वीटी अग्रवाल अनंन शंकर ताकवाले, राजीव स्वरूप और रोशन लाल शर्मा को चयन वेतनमान का लाभ दिया। इनके अलावा चार पीपीएस अफसर उत्तम सिंह नेगी, स्वप्न किशोर सिंह, राजेश कुमार भट्ट और सुश्री सुनीता को उपाधीक्षक पद से अपर पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए।