IPS पूरन कुमार आत्महत्या के बाद साइबर सेल के ASI ने भी दी जान, लगाए गंभीर आरोप




Listen to this article

न्यूज 127.
हरियाणा में वरिष्ठ आईपीएस के सुसाइड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मंगलवार दोपहर रोहतक पुलिस की साइबर सेल के एएसआई संदीप का खून से लथपथ शव लाढ़ोत-धामड़ रोड पर एक मकान में मिला है। आशंका जतायी गई है कि एएसआई ने कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की है। हालांकि डीएसपी का कहना है कि जांच के बाद ही इस पर पुख्तातौर पर कुछ कहा जा सकेगा।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि एएसआई संदीप का शव एक मकान में पड़ा है। मृतक ने सफेद रंग की शर्ट व नीले रंग की जींस पहन रखी थी। चारपाई के पास उसका सर्विस रिवाल्वर पड़ा हुआ था। डीएसपी गुलाब सिंह मौके पर पहुंची और एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया को जांच के लिए बुलाया। पुलिस ने मौके से तीन पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज बरामद किया है, जिसमें संदीप ने दिवंगत IPS अधिकारी वाई. पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियों में दावा किया कि पूरण कुमार भ्रष्ट अधिकारी थे, उनके खिलाफ कई सबूत मौजूद थे, और उन्होंने गिरफ्तारी के डर से आत्महत्या की। एएसआई ने और भी कई गंभीर आरोप दिवंगत आईपीएस वाई पूरण कुमार पर लगाए हैं। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।