न्यूज127
उत्तराखंड कैडर की आईपीएस रचिता जुयाल का इस्तीफे का पत्र देने के बाद बाद पहला बयान सामने आया है। रचिता ने अपने इस्तीफे को लेकर वजह साफ की है। उन्होंने इस्तीफे को लेकर तमाम अटकलों को विराम दिया है। इसी के साथ उन्होंने अपने जिंदगी के आगे के सफर को उत्तराखंड से जोड़कर देखा है। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड के लिए कुछ करना चाहती है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। रचिता जुयाल ने बीते शुक्रवार को मुख्य सचिव और डीजीपी को अपना इस्तीफा सौंपा। जिस पर अब राज्य शासन स्तर से निर्णय लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने इस्तीफे की वजह पारिवारिक कारण बताया है। लेकिन चर्चाओं का दौर जारी है।
आईपीएस रचिता जुयाल ने इस्तीफ़े की वजह बताई, ये समस्या आई




