जगद्गुरू परमहंसाचार्य ने की अपील, कहा राष्ट्र विरोधी है आम आदमी पार्टी




Listen to this article

योगेश शर्मा.
दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के हिंदू देवी-देवताओं का बहिष्कार करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हिंदू राष्ट्र की आवाज बुलंद कर रहे जगद्गुरू परमहंसाचार्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर देश भर के रामभक्तों से अपील की है कि वे सभी आम आदमी पार्टी का बहिष्कार करें, क्योंकि आम आदमी पार्टी राम व राष्ट्र विरोधी है।

वीडियो में परमहंसाचार्य ने कहा है कि आम आदमी पार्टी खुले मंच से अब हिंदुओं का धर्मातंरण करा रही है। संत ने कहा कि तुष्टीकरण करने वाली तमाम राजनीतिक पार्टियां हैं, लेकिन इतनी नीच हरकत आज तक किसी पार्टी ने नहीं की। इसलिए आम आदमी पार्टी का पूर्ण रूप से बहिष्कार जरूरी है, क्योंकि आम आदमी पार्टी सनातन विरोधी है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राम व राष्ट्र विरोधी है, हिंदू विरोधी है, संविधान विरोधी है। परमहंसाचार्य ने कहा कि संविधान में भी भगवान राम के दरबार का चित्रण है, इसलिए कि हमारी आने वाली पीढ़ियां यह समझ सकें कि भारतीय संस्कृति के आधार श्रीराम हैं। श्रीराम का विरोध राष्ट्र व संविधान का विरोध है।