जशोदा बेन पहुंची पतंजलि योगीपीठ, आचार्य बालकृष्ण से की मुलाकात




Listen to this article

नवीन चौहान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी माता जशोदा बेन मोदी हरिद्वार पतंजलि योगपीठ पहुुंची। उनके साथ भाई अशोक मोदी, निजी सचिव चाचा ओमप्रकाश नरवरिया के अलावा एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के कोषाध्यक्ष बलराम हालदार व शक्तिफार्म संस्था सहप्रभारी गोविन्द देवनाथ मौजूद रहे। हरिद्वार पतंजलि योगपीठ पहुँचकर आयुर्वेद केन्द्र पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण से जशोदा बेन ने मुलाकात की।