नवीन चौहान,
हरिद्वार। हरिद्वार के स्थानीय नागरिकों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये ज्वालापुर पुलिस ने एक अच्छी पहल की है। ज्वालापुर पुलिस ने रेलवे स्टेशन मार्ग पर एक निशुल्क पार्किंग स्थल बनाया है। इस पार्किंग में बाजार में खरीदारी करने वाले ग्राहक अपने वाहन को सुरक्षित खड़ा कर सकते है। जिसके बाद उनको वाहन चोरी होने का कोई भय नहीं रहेगा। इसी के साथ सड़क पर लगने वाले जाम से भी जनता को मुक्ति मिल जायेगी। एएसपी रचिता जुयाल ने ज्वालापुर की निशुल्क पार्किंग का शुभारंभ किया है। इससे पूर्व हरिद्वार एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भगतसिंह चौक पर एक निशुल्क पार्किंग की शुरूआत की थी। जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके जनता को सुरक्षा और व्यवस्था देने के लिये पूरे मनोभाव से कार्य कर रहे है। जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिये जनपद पुलिस को निर्देश जारी कर रहे है। हरिद्वारवासियों को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के बाद जाम ने निजात दिलाने पर फोकस किया। जिसके लिये उन्होंने स्थानीय व्यापारियों की मदद से सभी थाना क्षेत्रों में खाली स्थान को निशुल्क पार्किग के रूप में बनाने के निर्देश पुलिस को दिये। इसी अभियान में ज्वालापुर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास निशुल्क पार्किंग स्थल बनाया है। एएसपी रचिता जुयाल ने पार्किंग के शुभारंभ अवसर पर कहा कि इस प्लान को फलीभूत कराने में स्थानीय नागरिकों का सहयोग जरूरी है। वह अपने वाहन को पार्किंग स्थल पर खड़ा करने के बाद बाजार में शापिंग करने जाए। जिससे जाम की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने पार्किंग बनाने में सहयोग करने वाले सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि र्पार्कंग बनने के बाद वाहनों के चोरी होने की घटनायें कम होगी।