न्यूज 127
कोटा क्लासेस हरिद्वार के छात्रों ने जेईई मेंस 2025 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। संस्थान में कोचिंग लेकर एग्जाम देने वाले 28 से अधिक छात्रों ने 95+ पर्सेंटाइल हासिल की है। , 41 छात्र JEE ADVANCED के लिए योग्य साबित हुए है। इन सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की संस्थान के महानिदेशक डॉ रवि वर्मा ने कामना की है।
JEE MAIN 2025 के परिणामों में कोटा क्लासेस हरिद्वार (Powered by Edusudha Pvt. Ltd.) के छात्रों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्था और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इस वर्ष संस्थान के कन्हैया ने 99.754 और अखिल त्रिपाठी ने 99.542 पर्सेंटाइल प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा लोकेश, नैवेद्य अग्रवाल, दिव्यांशु सहित कई छात्रों ने 98+ पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। संस्थान के कुल 28 छात्रों ने 95 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 41 छात्रों ने 93+ पर्सेंटाइल लाकर JEE ADVANCED 2025 की परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया है।
संस्थान के महानिदेशक डॉ. रवि वर्मा ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और उन्हें आगामी परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि JEE Main क्वालिफाई करने वाले छात्रों के लिए निःशुल्क टेस्ट सीरीज़ शुरू की गई है, जिससे उन्हें JEE Advanced की तैयारी में लाभ मिलेगा। हरिद्वार एवं उत्तराखंड के अन्य छात्र जो JEE Advanced की तैयारी करना चाहते हैं, वे संस्था से संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद
संस्था ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि अनुशासित माहौल, अनुभवी शिक्षकों और सही मार्गदर्शन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
कोटा क्लासेस हरिद्वार की विशेषताएं:
अनुभवी एवं समर्पित फैकल्टी (IITians, NITians, PhD होल्डर्स)
प्रतिदिन 5 घंटे की नियमित कक्षाएं
फोर्टनाइट टेस्ट (ऑनलाइन + ऑफलाइन)
ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज़
DPPs और सतत अभ्यास प्रणाली