नवीन चौहान
हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला सूचना विभाग के तीन कर्मचारियों को सम्मानित किया है। ये सम्मान सूचना विभाग की टीम को उनके उल्लेखनीय कार्य करने के लिये दिया गया है। डीएम ने तीनों कर्मचारियों को मंच पर बुलाकर एक प्रशस्ति पत्र दिया हैं। सूचना विभाग की टीम सरकार और प्रशासन के विकासपरक कार्यो की तमाम जानकारी मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाती है। सूचना विभाग की टीम और उसकी मेहनत को प्रत्यक्ष रूप से तो जनता नहीं जानती है। लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से जिला सूचना विभाग राज्य सरकार का सबसे महत्वपूर्ण विभाग है। हरिद्वार के इतिहास में ये पहला सम्मान है जो जिला सूचना के कर्मचारियों को मिला है।
हरिद्वार का जिला सूचना विभाग अपने आप में अनूठा है। इस सूचना विभाग की कमान वर्तमान में एक महिला पीसीएस अधिकारी अर्चना संभाल रही है। जिला सूचनाधिकारी अर्चना एक महिला होने के बावजूद वीवीआईपी, वीआईपी और जिला प्रशासन के तमाम विभागों की सूचनायें संकलित कर अखबारों, टीवी चैनल और सोशल मीडिया के कार्यालयों में मेल के माध्यम से भिजवाती है। इसके अलावा जनपद में होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी मीडिया को देती है।
जिला सूचनाधिकारी अर्चना लगातार मीडिया से समन्वय बनाकर राज्य सरकार की विकासपरक योजनाओं को जनता तक पहुंचा रही है। अर्चना के इस कार्य को सकुशल संपन्न कराने में उनकी टीम में फोटोग्राफर नरेश दीवान शैली, वरिष्ठ सहायक मुकेश कुमार और कनिष्ठ सहायक अरूण कुमार का विशेष योगदान है। नरेश दीवान शैली तमाम विषम परिस्थितियों में फोटो संकलित करते है तो मुकेश कुमार और अरूण कुमार जानकारी जुटाकर विज्ञप्ति बनाने में सहयोग करते है। इन तीनों कर्मचारियों की इसी मेहनत और लगन को देखते हुये जिलाधिकारी दीपक रावत ने राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित किया है। डीएम के हाथों से सम्मान मिलने के बाद तीनों कर्मचारियों उत्साह से लबरेज है। सम्मान पाने वाले फोटोग्राफर नरेश दीवान शैली ने बताया कि डीएम साहब ने हमारा मनोबल बढाया है। हम सभी उनको इस सम्मान देने के लिये शुक्रिया अदा करते है।


