जिस्म के खरीददारों ने नाबालिग की आबरु को कई बार किया तार-तार, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

-पीड़िता की मदद करने के  बहाने जबरन धकेला जिस्म के बाजार में

नाबालिग के जिस्म की कीमत किसी ने 50 तो किसी ने लगाई 40 हजार

नवीन चौहान, हरिद्वार। 
नाबालिग को बहला फुसला कर दुष्कर्म करने व जबरन देह व्यापार कराने के मामले में खानपुर पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जबकि पीड़िता को बंधन मुक्त कराया है। आरोपियों ने पीड़िता की शादी एक अधेड़ से कराई। अधेड़ की मौत हो जाने पर युवती को जबरन देह व्यापार के धंधे में उतार दिया। पीड़िता पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस केस में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

खानपुर थाना प्रभारी राजीव चौहान ने बताया कि पश्चिम बंगाल की एक युवती का किसी के साथ झगड़ा चल रहा था। झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता और वहां मौजूद युवक की बात सुनी तो युवती के खरीद फरोख्त की बात सामने आई। पुलिस ने पीड़िता की बात को ध्यान से सुना। मालूम चला कि पीड़ित युवती मां पिता की मौत के बाद करीब ढाई साल पहले हरिद्वार पहुंची थी। यहां हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ज्वालापुर निवासी एक महिला शानो उर्फ खाला नाम की महिला मिली। शानो उसे अपनी बेटी बनाकर अपने घर ले गई। शानो ने काम दिलाने की बात कहीं। शानो ने काम नहीं दिलाया अपितु एक कमरे में बंद कर दिया। जहां कमरे में एक व्यक्ति प्रतिदिन उसके साथ बलात्कार करने लगा। दुष्कर्म का विरोध किया तो शानो के पति जुल्फिकार व उसके साथ रहने वाली एक महिला मोनी ने उसे पीटा और देह व्यापार करने के लिये दबाव बनाना शुरू कर दिया। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। ढाई वर्ष पूर्व शानों उर्फ खाला व जुल्फिकार ने ग्राम मकरुरपुर में एक अधेड़ व्यक्ति को 50 हजार में उसे बेच दिया। अधेड़ की मृत्यु के बाद शानों एक बार फिर ज्वालापुर लेकर आ गई। फिर दोबारा से देह व्यापार कराने लगी। देह व्यापार से मिलने वाली रकम शानों अपने पास रख लेती थी। कुछ दिनों बाद शानों की परिचित मांगी नाम की महिला के साथ उसे शादी कराने के लिये भेज दिया। उक्त महिला राजा गार्डन फेस नंगर तीन में पीड़िता को लेकर आ गई। तथा वहां भी उक्त महिला देह व्यापार कराने लगी। पीड़िता ने विरोध किया तो उसे शानों से 40 हजार में खरीदने की बात कहीं। पीड़िता ने बताया कि वह उसे मारती पीटती और यातना देती थी। 25 दिन पूर्व मांगेराम नाम के एक व्यक्ति को घर बुलाया और करीब दो सप्ताह पूर्व गांव दल्लावाला में लाकर उसकी शादी रकम नाम के युवक से करा दी। शादी के दो दिन पूर्व पता चला कि रकम मानसिक रुप से कमजोर है। दो दिन बाद रकम के बहनोई जबरन मेरे कमरे में आ गया और अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर उसने भी 50 हजार में खरीदे जाने की बात कही। जिसके बाद से वह लगातार बलात्कार करता आ रहा है। मांगी पत्नी पवन चैहान निवासी गांव महाराजपुर लक्सर हाल निवासी राजा गार्डन फेस दो जगजीतपुर को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस हिरासत में मांगी ने बताया कि शानों पत्नी जुल्फिकार निवासी बाबर कालोनी ईदगाह रोड़ ज्वालापुर को उसने दो साल पूर्व 40 हजार में बेच दिया था। पीड़ितों को कई बार बेचने की बात प्रकाश में आई। पुलिस ने आरोपी मांगी की निशानदेही पर ज्वालापुर में छापामार कर आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वालों में शानों, मोनी, मांगी और मांगेराम शामिल है। पुलिस टीम में एंटी हयूमन टैफिकिंग सेल के प्रभारी जवाहर लाल, खानपुर थाना प्रभारी राजीव चौहान, दारोगा भगतदास समेत कई कांस्टेबल शामिल है।