जिस्म की मंडी में खूबसूरत चेहरे की कीमत ज्यादा, जानिये पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। धर्मनगरी में जिस्मफरोशी का अवैध धंधा तेजी के साथ अपनी जड़े जमा रहा है। इस अवैध कारोबार में महिलाओं के चेहरों के हिसाब से उनकी बोली लगाई जाती है। खूबसूरत चेहरे की कीमत ज्यादा होती है। इसी के चलते जिस्म की मंडी में रोज नये चेहरे हरिद्वार पहुंच रहे है। हरिद्वार के श्रवणनाथ नगर, कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर और सिडकुल के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के कलियर और मंगलौर के होटलों में दलालों के माध्यम से महिलाओं की बोली लगाई जा रही है। हरिद्वार जनपद पुलिस के कई सेक्स रैकेटों का भडाफोड किया है। इसके बावजूद सेक्स के अवैध कारोबार में कोई कमीं नहीं आई है। होटल संचालकों की मिलीभगत से इस धंधे को बखूवी अंजाम दिया जा रहा है।
हरिद्वार जनपद पुलिस ने गत माह में एक के बाद एक कई सेक्स रैकेटों का पर्दाफाश किया। पुलिस की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकने वाली बात निकल कर सामने आई। जिस्म फरोशी के अवैध धंधा करने वाली तमाम महिलायें दूसरे राज्यों से आई है। इसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब,हिमाचल राज्य और यूपी का मेरठ जिला प्रमुख तौर पर शामिल है। ये तमाम महिलायें दलालों के संपर्क से हरिद्वार पहुंचती है। इन दलालों के हरिद्वार जनपद में कई ठिकाने है। जो कि इन महिलाओं को होटलों तक लेकर जाते है। जिस्म फरोशी के धंधे करने वाली और कराने में खुद कई दलाल महिलायें भी शामिल है। जिस्म की मंडी के दलाल ग्राहकों से कीमत महिलाओं के चेहरे और उम्र के हिसाब से वसूलते है। कीमत का कुछ हिस्सा जिस्म बेचने वाली महिलाओं को और बाकी रकम अपने पास रखते है। इस अवैध धंधे से होनी वाली मोटी कमाई ही दलालों की जड़ों को मजबूत करती है। फिलहाल जनपद पुलिस हरिद्वार से सेक्स रैकेट के नेटवर्क को तोड़ने में लगी है। कलियर, श्यामपुर और कई स्थानों से पुलिस ने कई रैकेट का पर्दाफाश किया है। इन सबके अलावा पुलिस खूफिया तंत्र की मदद से दलालों की जानकारी जुटा रही है।