हरिद्वार परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त पहल — बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पैट्रोल




Listen to this article

हरिद्वार, 08 अक्टूबर 2025।
सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर को कम करने और नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग हरिद्वार ने “नो हेलमेट, नो पेट्रोल / No Helmet, No Fuel” अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की आदत के प्रति प्रेरित करना और सड़क सुरक्षा को जन-आंदोलन का रूप देना है।

अभियान के तहत आज परिवहन विभाग की टीम ने यातायात पुलिस हरिद्वार के सहयोग से शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान पेट्रोल पंप संचालकों, कर्मचारियों और ईंधन भराने पहुंचे नागरिकों को हेलमेट पहनने के महत्व से अवगत कराया गया। पेट्रोल पंप परिसरों में “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” के बैनर और पोस्टर लगाए गए ताकि अधिक से अधिक लोग इस संदेश को आत्मसात कर सकें।

परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अब कोई भी दोपहिया वाहन चालक या पीछे बैठा व्यक्ति (पिलियन राइडर) बिना हेलमेट पेट्रोल, डीज़ल या सीएनजी नहीं भरवा सकेगा। पेट्रोल पंपों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना हेलमेट आए वाहन चालकों को किसी प्रकार की ईंधन सेवा न दी जाए।

याता​यात निरीक्षक हितेश कुमार ने बताया कि यह पहल सड़क सुरक्षा को मजबूत करने, सिर-मस्तिष्क की चोटों को रोकने और सुरक्षित राइडिंग की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। नागरिकों से अपील की कि वे अपनी सुरक्षा को सर्वोपरि रखें और हर यात्रा से पहले हेलमेट पहनना सुनिश्चित करें।