पत्रकार ने की खुदकुशी और आत्महत्या के लिए उकसाने वालों के नाम का वीडियो




Listen to this article

गगन नामदेव
हरिद्वार के एक पत्रकार ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पूर्व एक वीडियो बनाकर अपनी पीड़ा रिकार्ड की। पुलिस इस वीडियों की जांच पड़ताल करने में जुटी है। मृतक के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अतीक अहमद पुत्र रशीद अहमद निवासी लंढौरा एक दैनिक समाचार पत्र में संवाददाता के तौर पर कार्य करता था। लेकिन अतीक का जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था। जिसके कारण वह काफी मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहा था। इसी मानसिक तनाव के चलते अतीक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन आत्महत्या की वास्तविक वजह का पता लगाने में पुलिस जुट गई है। पुलिस बरामद वीडियो के आधार पर पूछताछ कर रही है।।