पत्रकार ने निभाया इंसानियत का धर्म तो समाजसेवी को मिला जीवनदान




Listen to this article


योगेश कुमार
समाजसेवी पण्डित गोपाल कृष्ण बडोला को हरिद्वार देहरादून मार्ग पर छिद्दरवाला में तेज रफ्तार बाइक सवार ने घायल कर दिया। इसी दौरान कार से जा रहे वरिष्ठ पत्रकार अवनीश प्रेमी की नजर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति पर गई। उन्होंने तत्काल कार रोककर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनको प्राथमिक उपचार दिया गया।
समाजसेवी गोपाल कृष्ण बडोला ने अपने फेसबुक के माध्यम से जानकारी देकर बताया कि सायं काल छिद्दरवाला से आते हुए किसी तेज रफ्तार वाईक ने मुझे चारों खाने चित्त कर दिया। उसी समय प्रतिष्ठित पत्रकार आयुष्यमान श्रीमान अवनीश प्रेमी जी, आदरणीय श्रीमान मधुकान्त प्रेमी जी के सुपुत्र मेरे लिए देवदूत बनकर आ गये वे अपनी गाड़ी से शायद देहरादून से आ रहे थे।
उन्होंने मुझे अपनी गाड़ी में बैठाया मुझे हरिद्वार में सदर अस्पताल लाये मेरा उपचार करवाया। हमारे हरिद्वार के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित पत्रकार श्रीमान रतन मणि डोभाल जी एवं श्रीमान गोपाल सिंह रावत जी ने भी अस्पताल में भारी सहयोग किया। हमारी ब्रम्हपुरी सुधार समिति के महामन्त्री जी श्रीमान मनीष गुप्ता जी और श्रीमान विशाल सेठी जी ने भी अस्पताल से घर तक भरपूर सहयोग किया।
आप सभी को कृतज्ञता पूर्वक सादर प्रणाम