UKSSSC पेपर लीक मामले में जूनियर इंजीनियर की गिरफ्तारी, अब तक 20 पकड़े




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड के चर्चित UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ उत्तराखंड ने एक और गिरफ्तारी की है। इस गिरफ्तारी के बाद इस मामले में पकड़े गए अब तक अभियुक्तों की संख्या 20 हो गई है।

एसटीएफ की माने तो इस पूरे मामले में उत्तराखंड नकल माफिया के तार उत्तर प्रदेश के नकल माफिया से जुड़ रहे हैं।

एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा लंबी गहन पूछताछ के बाद धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्य आरोपी हाकम के साथ उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी को तोड़ने में एसटीएफ को मिली सफलता।

ललित राज शर्मा के धामपुर स्थित फ्लैट पर दो दर्जन से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा से पहले रात में पेपर लीक के प्रश्न को किया था सॉल्व।

एसटीएफ की माने तो नकल के अड्डे पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लोग हुए थे इकट्ठा। एसटीएफ बड़े खुलासे के लिए टीम को गैर प्रांतों में रवाना किया गया है।