दिल्ली, मेरठ,गाजियाबाद के बाद हरिद्वार था टारगेट, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने किया खुलासा




Listen to this article

नवीन चौहान
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने जुर्स कंट्री के फ्लैट में हुई ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शादाब पुत्र कमरूददीन निवासी गैस गोदाम थाना लिसाड़ी गेट मेरठ यूपी को गिरफ्तार किया। शादाब एक बेहद शातिर और प्रोफेशनल चोर है। जबकि इस चोरी के गैंग का मास्टर माइंड आरिफ उर्फ कल्लु पुत्र इब्राहीम निवासी हापुड़ यूपी बताया। जबकि रहीश और मूसर आरिफ की टीम के सदस्य भी फरार है। इस केस का पर्दाफाश करने के लिए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव, सीआईयू प्रभारी हरपाल सिंह की टीम ने बहुत मेहनत की। जबकि खुद एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय इस केस की मानीटरिंग करती रही। पुलिस को सफलता मिली और चोरी के गैंग का पता चला। इस अंतर्राज्जीय गैंग ने दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ में आतंक मचाया हुआ था। लेकिन हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी से चोरी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया।