नवीन चौहान.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में मुदकमा दर्ज था।
पुलिस के मुताबिक वादी वीरेंद्र कुमार पुत्र त्रिलोक राज निवासी ग्राम उस्तोली घाट जिला चमोली हाल निवासी धीरवाली ज्वालापुर हरिद्वार की दिनांक 05.12.2022 को स्वयं की मोटरसाइकिल होंडा शाइन नंबर UK08AP2590 धीरवाली ज्वालापुर हरिद्वार से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 565/2023 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत की गई। घटना के अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा उप निरीक्षक मनदीप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये टीम द्वारा मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु कड़ी सुराग रस्सी पतरासी/घटनास्थल के आसपास कैमरों की सीसीटीवी फुटेज /मुखबिर की सूचना पर दिनांक 05.08.2023 को 01व्यक्ति नन्दन सिंह निवासी ग्राम नैनी सैनी पिथौरागढ़ हाल निवासी विष्णु लोक कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार को मय मुकदमा उपरोक्त से संबंधित मोटरसाइकिल के साथ नहर पटरी रेगुलेटर पुल ज्वालापुर से गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411भा0द0वि की बढ़ोतरी की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पुलिस ने नन्दर सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी ग्राम नैनी सैनी पिथौरागढ़ हाल निवासी विष्णु लोक कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार बताया है, उसके पास से मोटरसाइकिल होंडा शाइन रजि नंबर UK08AP2590 बरामद की गई है।
पुलिस टीम
1.उ0नि मनदीप सिंह
2.का09 रोहित बरोडिया
3.का0699 दिनेश कुमार

- पेपर लीक प्रकरण में उपनिरीक्षक और कांस्टेबल पर गिरी गाज
- मंगलौर स्वास्थ्य शिविर में 450 लोगों को मिला निःशुल्क उपचार
- उत्तराखण्ड में “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” महाअभियान ने दर्ज की अभूतपूर्व सफलता
- खानपुर बीडीसी बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने की शिरकत
- पेपर लीक प्रकरण में सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी निलंबित