ज्वालापुर पुलिस ने किया टप्पेबाज महिलाओं को गिरफ्तार




Listen to this article

योगेश शर्मा.
ज्वालापुर पुलिस ने टप्पेबाज महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन महिलाओं ने टेंपों में सवार एक महिला की ज्वैलरी चोरी कर ली थी। इनके पास से चोरी किया गया कुछ सामान भी बरामद हुआ है।

पुलिस के मुताबिक 6 जून को सुनीता पत्नी विकास निवासी श्रवणनाथ नगर, कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार ने लिखित सूचना दी कि वह अपने घर से टेंपो में अपनी कुछ ज्वेलरी लेकर तनिष्क शोरूम में आ रही थी। रास्ते में टेंपो में सवार कुछ अज्ञात महिलाओं ने उसकी समस्त ज्वेलरी चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई।

घटना के तत्काल अनावरण के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर के नेतृत्व में टीम का गठन कर तत्काल घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा उप निरीक्षक प्रवीन रावत को घटना के आसपास के सीसीटीवी कैमरा तथा ऑटो चालकों की जानकारी प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तथा उक्त ऑटो के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो तथ्य प्रकाश में आए कि घटना के दिन उक्त ऑटो में दो महिलाएं व एक बच्ची घटना करने के बाद टेंपो से उतरी थी। उक्त हुलिया के महिलाओं की जानकारी प्राप्त करने शुरू की गई, आसपास संदिग्ध महिलाओं से पूछताछ भी की जा रही थी इसी क्रम में दिनांक 10/06/22 को गोविंदपुरी घाट पर उक्त हुलिया की महिलाएं घूमती दिखाई दी।

जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल उपनिरीक्षक विवेचक / प्रवीन रावत मय फोर्स के रवाना किया गया। जिनके द्वारा कड़ी सुरागरससी पतारसी करते हुए दो महिलाएं व एक बच्ची को नियमानुसार महिला उप निरीक्षक/महिला कांस्टेबल के द्वारा हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ करने पर उक्त महिला द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया तथा हरिद्वार क्षेत्र में अन्य कई टप्पे बाजी की जानकारी की बात भी बताई गई। जिनके द्वारा चोरी गए माल में से कुछ माल बरामद कराया गया।