कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दिल्ली के युवकों को सिखाया मर्यादा का पाठ




Listen to this article

न्यूज 127.
ऑपरेशन लगाम के तहत बाहरी राज्य से आ रहे ऐसे यात्रियों को जो कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें मर्यादा का पाठ पढ़ा रही है। तेल टैंकर व कार सवार यात्रियों के बीच मारपीट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों का शांतिभंग में चालान काटा, साथ ही भविष्य में ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी।

जानकारी के अनुसार रविवार 8 जून को रायसी मिल तिराहा कट के पास BPCL तेल टैंकर के चालक व एक कार सवार युवकों के बीच गाड़ी आगे पीछे करने को लेकर झगड़ा हो गया था। जिस कारण मौके पर काफी पब्लिक इकट्ठा हो गई। विवाद के बाद कार चालक ने मौके से अपनी गाड़ी भगा दी।

सूचना मिलते ही कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने उक्त कार को हरिलोक तिराहे पर रोका तथा दोनों पक्षों को पूछताछ हेतु थाने लाया गया। कार चालक का एमवी एक्ट की धाराओं में चालान किया गया पब्लिक प्लेस में झगड़ा व हुडदंग करने वाले युवकों के खिलाफ 81 पुलिस अधिनियम में कार्यवाही की कार्यवाही की गई। दोनों पक्षों को कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि आइंदा इस तरह की अव्यवस्था फैलाते हुए या झगड़ा करते हुए पाए जाएंगे तो उनके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

आरोपियों का विवरण-
1- कुनाल पुत्र सुमेर सिंह निवासी जन्नत बिहार झोडोदा रोड नवाजगढ़ दिल्ली
2- केशव पुत्र साहब सिंह निवासी सैनिक एनक्लेव नई दिल्ली
3- पुनीत पुत्र दिलबाग निवासी कुलासी जाजर हरियाणा
4- साहिल पुत्र जानवनत निवासी गोईला विहार नई दिल्ली
5- हर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी जन्नत विहार कॉलोनी नजवतगढ नई दिल्ली