ज्वालापुर पुलिस का जानलेवा चाइनीज मांझे पर प्रहार, चेकिंग में 10 हजार का चालान




Listen to this article

हरिद्वार
हरिद्वार में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से ज्वालापुर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशों के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में क्षेत्रभर में सघन चेकिंग एवं छापेमारी अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान ज्वालापुर क्षेत्र में पतंग और मांझा विक्रय करने वाली दुकानों की गहन जांच की गई। पुलिस टीम ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह आमजन, विशेषकर बच्चों और राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे में किसी भी स्तर पर इसकी बिक्री या भंडारण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
चेकिंग के दौरान पीठ बाजार, ज्वालापुर निवासी हिमांशु जायसवाल उर्फ भोला पुत्र अनिल जायसवाल के कब्जे से अल्प मात्रा में प्रतिबंधित मांझा बरामद किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध 10,000 का चालान काटते हुए कड़ी कार्रवाई की। साथ ही सभी दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि किसी के द्वारा प्रतिबंधित मांझे की बिक्री की गई तो उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ज्वालापुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार ने जनता से भी अपील की है कि वे प्रतिबंधित मांझे के उपयोग से दूर रहें तथा कहीं भी अवैध बिक्री की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी: उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार (एसएसआई ज्वालापुर), कांस्टेबल अमित गौड़,
कांस्टेबल संजय रावत, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, कांस्टेबल राजेश बिष्ट (चेतक कर्मी)।